10 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा जब्त, चालक गया जेल

चंदवा: स्थानीय पुलिस ने इंस्पेक्टर लुकुइया-चापी पथ पर डेढ़टंगवा घाटी से 10 टन अवैध कोयला के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 05:15 PM (IST)
10 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा जब्त, चालक गया जेल
10 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा जब्त, चालक गया जेल

चंदवा: स्थानीय पुलिस ने इंस्पेक्टर लुकुइया-चापी पथ पर डेढ़टंगवा घाटी से 10 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा जब्त किया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मोहन पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और कोयला लदे हाइवा को रोककर कागजात मांगे। हाइवा चालक द्वारा उचित कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस हाइवा समेत चालक को थाना ले आई। कोयला के अवैध होने की पुष्टि के बाद चालक को मंडलकारा भेजे जाने की तैयारी चल रही थी। वहीं इस अवैध धंधे में जुड़े लोगों की पहचान के लिए पुलिस जुटी थी। गौरतलब हो कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार पुराना है। काले धंधे में सलिप्त व कोयला ढुलाई में लगे कई वाहन कोयला को उसके निश्चित स्थान में गिराने के बजाय ईंट भट्टों में गिरा मोटी उगाही करते हैं। मालिक के साथ-साथ चालक व अन्य लोगों को भी निर्धारित राशि प्राप्त होती है। इस अवैध व्यवसाय से जुड़े लोग चांदी काट रहे हैं।

chat bot
आपका साथी