बनहरदी में डायरिया का प्रकोप

चंदवा : प्रखंड के सुदूरवर्ती गाव पाहनटोली (बनहरदी) में डायरिया ने पैर पसारना शुरू कर दि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:07 PM (IST)
बनहरदी में डायरिया का प्रकोप
बनहरदी में डायरिया का प्रकोप

चंदवा : प्रखंड के सुदूरवर्ती गाव पाहनटोली (बनहरदी) में डायरिया ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। गीता कुमारी (पिता स्व. गणेश अगरिया) व फुलो कुमारी डायरिया से पीड़ित हैं। गीता लातेहार व फुलो चंदवा में इलाजरत है।

सूचना पर मेडिकल टीम गाव पहुंची। चिकित्सा पदाधिकारी एनके पांडेय के नेतृत्व में 55 मरीजो का एवं चलंत चिकित्सा वाहन की मदद से 88 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें से एक को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदवा लाया गया। डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि दूषित पानी का सेवन करने से ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पाहनटोली गांव के 23 कुंओं में ब्ली¨चग पाउडर का छिड़काव किया गया। ऐसे हुआ खुलासा :

बुधवार को गीता को दस्त होने के बाद लातेहार मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे डायरिया पीड़ित होने की बात बताई। डायरिया का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। गुरुवार को चलंत चिकित्सा वाहन के साथ चंदवा स्वास्थ्य विभाग की टीम बनहरदी पहुंची।

chat bot
आपका साथी