ग्रामीणों के सहयोग से होगा विकास : उपायुक्त

चंदवा : लातेहार उपायुक्त रविवार को नक्सलियों का गढ़ व बारूद के ढेर पर बसने वाले गांव पिपर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 05:18 PM (IST)
ग्रामीणों के सहयोग से होगा विकास : उपायुक्त
ग्रामीणों के सहयोग से होगा विकास : उपायुक्त

चंदवा : लातेहार उपायुक्त रविवार को नक्सलियों का गढ़ व बारूद के ढेर पर बसने वाले गांव पिपरापानी (चेटर) पहुंचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं की जानकारी लेते विकास योजनाओं की जानकारी दी। विकास की बाट जोह रहे पिपरापानी गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही गांव में विकास का सवेरा आएगा। जिले का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा। जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों की दूरी के कारण गांव विकास से पीछे छूट गए थे। ग्रामीण गलत रास्ते पर चल पड़े थे। जिला प्रशासन व ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटकर सीधा संवाद कर दूर किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार गांव के विकास एवं ग्रामीणों के आत्मनिर्भरता के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। ग्रामीण उन योजनाओं का लाभ लेकर गांव विकास को सार्थक दिशा देने का प्रयास करें। प्रशासन हरसंभव सहयोग को तैयार है। मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय भगत, आशीष कुमार, बीडीओ अरबिन्द कुमार, मुखिया रूणा देवी, कमलेश कुमार, राजन भगत, राहुल कुमार, संतोष समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

बाइक से गांव पहुंचे डीसी: उग्रवादियों के सेफ जोन कहे जाने व दुर्गम पथ के कारण उपायुक्त बाइक से पिपरापानी पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया। दुर्गम पथ के बीच कई स्थलों पर रूक कर विश्राम किया और समस्याओं की जानकारी ग्रामीणों से ली। ----रखात गांव स्थित लिफ्ट एरिगेशन का लिया जायजा : उपायुक्त लातेहार ने रखात गांव स्थित लिफ्ट एरिगेशन का जायजा लिया। लिफ्ट एरिगेशन की बदहाल स्थिति को देख संबंधित विभागीय कर्मियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। ----वृद्धों व असहायों को दिया कंबल: प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव पिपरापानी पहुंचे उपायुक्त ने वृद्धों व असहायों को कंबल प्रदान किया। किसी पदाधिकारी के गांव पहुंचने व उनके द्वारा कंबल दिए जाने से गद्गद् वृद्धों व ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव पहुंचने पर अभिवादन किया कहा कि साहब निश्चय ही समस्याओं का निराकरण कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी