चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जागरण संवाददाता लातेहार 30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के कार्य को गति प्रदान कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:11 PM (IST)
चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जागरण संवाददाता, लातेहार : 30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के कार्य को गति प्रदान करने को लेकर उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने चुनाव कार्य की समीक्षा की एवं सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव कार्य ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए काफी कम समय है आप सभी अपनी पूरी उर्जा लगा कर चुनाव का कार्य करें ताकि चुनाव के पूर्व सभी कार्य ससमय पूर्ण हो जाए एवं चुनाव कार्य में थोड़ी सी परेशानी नहीं हो। बैठक के दौरान प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग एवं कार्मिक कोषांग के पदाधिकारियों को पूरी तन्यमता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। वही स्वीप कार्यक्रम के तहत उन्होंने व्यापक रूप से मतदाताओं को जागरूक करने एवं जिले में शतप्रतिशत मतदान करवाने की बात कही। बैठक में उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा अन्य कई निर्देश भी पदाधिकारियों को दिए गए। मौके पर आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा,सीएस डा. एसपी शर्मा,नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार,जिला स्थापना उप समाहर्ता कयूम अंसारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी