सांसद ने की नेतरहाट में रेलवे टिकट बु¨कग और आरक्षण केंद्र शुरू करने की मांग

लातेहार : रांची में शुक्रवार को आयोजित मंडल स्तरीय रेलवे समिति की बैठक में चतरा सांसद स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 05:57 PM (IST)
सांसद ने की नेतरहाट में रेलवे टिकट बु¨कग और आरक्षण केंद्र शुरू करने की मांग
सांसद ने की नेतरहाट में रेलवे टिकट बु¨कग और आरक्षण केंद्र शुरू करने की मांग

लातेहार : रांची में शुक्रवार को आयोजित मंडल स्तरीय रेलवे समिति की बैठक में चतरा सांसद सुनील कुमार ¨सह ने कई महत्वपूर्ण विषय रखें। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में तीन रेलवे जॉन व आठ रेलवे मंडलों का कार्यक्षेत्र पड़ता है। रांची राज्य की राजधानी है इसलिए यहाँ पर आयोजित होने वाली बैठक में एक उच्च स्तरीय सक्षम रेलवे के अधिकारी को उपस्थित रहना चाहिए। जिससे वो सभी जॉन व मंडलों से संबंधित विषय से अवगत हो सकें। सांसद ने चतरा लोक सभा क्षेत्र के लिए कई मांगो को रखा। जिसमें चंदवा के टोरी समपार के पास से आरओबी का निर्माण मुख्य रूप से रहा। सांसद ने कहा कि एनएच 99 में यह रेलवे क्रॉ¨सग एनएच में परिचालन को कई घंटों तक ठप रखता है। यहाँ निर्माण होना बहुत ही जरूरी है।यहाँ के अलावा सांसद ने नेतरहाट में रेलवे टिकट बु¨कग और आरक्षण केंद्र खोलने की मांग की। पर्यटन के ²ष्टिकोण से बरवाडीह एक मुख्यकेन्द्र है क्योंकि यही से नेतरहाट,बेतला गारू समेत कई जगह जाया जा सकता है। इस कारण यहाँ गरीब रथ का ठहराव जरूरी है। सांसद ने नेतरहाट से फीडर बस सेवा शुरू करने की भी मांग की। सांसद ने रांची टोरी पैसेंजर ट्रेन में समय सारणी में बदलाव के साथ दो फेरा करवाने की मांग की है तथा कहा कि इसे गढ़वा तक चलाया जाए ताकि सभी को इसका लाभ मिले।

chat bot
आपका साथी