दो ट्रकों के चपेट में आने से खलासी की मौत

बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में रविवार को रात्रि लगभग 3 बजे ती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:08 PM (IST)
दो ट्रकों के चपेट में आने से खलासी की मौत
दो ट्रकों के चपेट में आने से खलासी की मौत

बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में रविवार को रात्रि लगभग 3 बजे तीन नं0 काटा में ट्रक संख्या जेएच19बी4019 एवं जेएच 19बी 4784 के चपेट में आने से ¨पडारकोम निवासी साहेब यादव के पुत्र प्रकाश यादव (19) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पा कर परिजन व आस पास के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 6 बजे से 10 लाख मुआवजा व मृतक के परिजन को नौकरी की मांग को लेकर ¨पडारकोम तेतरियाखाड़ पथ को जाम कर सभी उत्पादन ठप करा दिया। जाम की सूचना पाकर पिकेट प्रभारी गोपाल ¨सह दलबल के साथ पहूंचे व वार्ता किया जहां जामकर्ताओं अपनी मांग पर अड़े रहे। तब सीसीएल तेतरियाखाड़ के मैनेजर जेके रावत व संजीव श्रीवास्तव ने स्थल पर आ कर जामकर्ताओं से वार्ता की। वार्ता के बाद ट्रांस्पोर्टरों द्वारा मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपये मुआवजा व सीसीएल तेतरियाखाड़ ओबी का कार्य कर रहे अम्बे माइ¨नग प्रालि. में मृतक के पिता के नौकरी देने के आसवासन के बाद जाम हटाया गया। ट्रक ऑनर एशोसियेशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 4 लाख रूपये भुगतान कर दिया गया है। शेष राशि 25 अक्टुबर को किए जाने का आश्वासन दिया गया है। ।

chat bot
आपका साथी