डीसी ने सालोडीह कुंड का किया निरीक्षण

लातेहार : जिले में कृषि साधन को विकसित करने की सोच को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:43 PM (IST)
डीसी ने सालोडीह कुंड का किया निरीक्षण
डीसी ने सालोडीह कुंड का किया निरीक्षण

लातेहार : जिले में कृषि साधन को विकसित करने की सोच को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार सोमवार को सदर प्रखंड के सालोडीह गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सालोडीह कुंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कुमार ने बने कुंड को और विकसित करने के लिए बीडीओ को आदेश दिए। वही पटवन साधन उपलब्ध कराने के लिए कुंड के समीप बह रहे नदी के पानी को रोकने के लिए नदी में गेट लगाने की बात कही। ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव में बने बांध टूट जाने से हो रहे परेशानी से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त कुमार ने बांध मरम्मत को लेकर जेसीबी लगाने को लेकर प्रख्ाड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त कुमार को बताया गया कि गर्मकूंड होने के कारण यहां काफी संख्या में लोग स्नान करने आते है। जिस पर उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर को लेकर बीडीओ को निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उपायुक्त को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर उपायुक्त कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक,जेएसएलपीएस डीपीएम सचिन साहू समेत ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी