सेंटर की व्यवस्था देख डीसी ने जताई नाराजगी

हेरहंज : उपायुक्त राजीव कुमार गुरूवार को हेरहंज प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 05:36 PM (IST)
सेंटर की व्यवस्था देख डीसी ने जताई नाराजगी
सेंटर की व्यवस्था देख डीसी ने जताई नाराजगी

हेरहंज : उपायुक्त राजीव कुमार गुरूवार को हेरहंज प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सेंटर की व्यवस्था देख कर नाराजगी जतायी।

निरीक्षण में उन्होंने पाया कि आयुष्मान भारत के तहत हेरहंल स्वास्थ्य केन्द्र का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिणत तो कर दिया गया लेकिन अब तक यहां वैसी कुछ भी सुविधा नहीं है। उपायुक्त श्री कुमार ने सेंटर को दो दिनों के अंदर सेंटर में सारी सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर पदस्थापित चिकित्सक अशोक कुमार को निर्देशित किया। निरीक्षण में उपायुक्त को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सेंटर में महज एक ही चिकित्सक कार्यरत है, जिससे मरीजों को भारी समस्या होती है। उपायुक्त ने जल्द ही सेंटर में एक और चिकित्सक पदस्थापित करने एवं सेंटर में स्वास्थ्य सुविधा को विकसित करने की बात कही। मौके पर एनडीसी ¨प्रस गुडविन कुजूर, तकनीकी सहायक आशीष कुमार समेत ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी