सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्री का वितरण

संवाद सूत्र हेरहंज सीआरपीएफ कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर हेरहंज थाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:10 AM (IST)
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्री का वितरण
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्री का वितरण

संवाद सूत्र, हेरहंज : सीआरपीएफ कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर हेरहंज थाना परिसर में सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन इंस्पेक्टर रामजीवन सिंह के नेतृत्व में करंदाग गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों के बीच 90 सेनिटाइजर व 200 पीस साबुन का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम के दौरान जनचेतना कार्यक्रम भी चलाया गया। जिसमें कोविड 19 से बचाव के लिए शरीरिक दूरी बनाते हुए साबुन से हाथ धोने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण दिखे तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं। सीआरपीएफ कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी से बचाव व राहत के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर लगातार कार्यक्रम चला रही है। जिससे लोगों को खाने की राहत सामाग्री व स्वास्थ्य किट में साबुन सेनिटाइजर मास्क का वितरण कर रही है। हमारा ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। हम ग्रामीणों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर एसपी मिश्रा इंस्पेक्टर हवा सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, केदार सिंह समेत सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी