सरकारी योजना के प्रति हों जागरूक : निदेशक

लातेहार :समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:00 PM (IST)
सरकारी योजना के प्रति हों जागरूक : निदेशक
सरकारी योजना के प्रति हों जागरूक : निदेशक

लातेहार :समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक संजय भगत ने विभिन्न प्रखंडों से आएं ग्रामीणों की समस्या को सूना एवं समस्या समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। निदेशक ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता जरूरी है। जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के जगाली भगत ने आवेदन के माध्यम से बताया कि चंदवा प्रखंड के विकलांगों को सात माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे विकलांगों के समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। जिस पर डीआरडीए निदेशक भगत ने सीडीपीओ को जांच कर अविलंब पेंशन भुगतान कराने को लेकर निर्देशित किया। सदर प्रखंड के गोवा गांव निवासी राजेश प्रजापति ने आवेदन देकर भूमि संरक्षण विभाग से डीजल पंप की मांग की। जिस पर डीआरडीए निदेशक संजय भगत ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद,आंगनबाड़ी सेविका चयन समेत दर्जनों मामले आएं जिस पर भगत द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।

chat bot
आपका साथी