रुपये जमा करने गए ग्रामीण से ठगी

लातेहार : सदर थानांतर्गत स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को एक ग्रामीण ठगी का शिकार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 05:23 PM (IST)
रुपये जमा करने गए ग्रामीण से ठगी
रुपये जमा करने गए ग्रामीण से ठगी

लातेहार : सदर थानांतर्गत स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को एक ग्रामीण ठगी का शिकार हो गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक लुटेरा फरार हो चुका था।

जानकारी के अनुसार लातेहार के रेलवे स्टेशन मुहल्ले में रहने वाले व्यवसायी निर्मल अग्रवाल के 36 हजार रुपये उनका मुंशी यमुना यादव बैंक में जमा कराने गया। बैंक में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ होने के कारण वह लाइन में लग गया और कैश काउंटर तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगा। तभी वहां एक युवक आया और उसने ठेठ देहाती भाषा में यमुना से कहा कि चल बाहरे रुपया हूवई जल्दी जमा करवा देबो.। इतना कहकर वह ठग युवक जमुना को लेकर बाहर आया और उसे रुमाल में बंधा बंडल थमाकर कहा इसे खोलकर दो लाख रुपये गिनो तब तक तुम्हारा पैसा जमाकर हम रसीद ले आते हैं। यमुना ने रुमाल में बंधा बंडल पकड़ा और खोलना शुरू किया लेकिन तब तक ठग युवक रुपये लेकर फरार हो गया। रुमाल खोलने के बाद उसके अंदर से महज कागजों का बंडल मिला। इस घटना को देखने और जानने के बाद लोग अवाक रह गए। मामले की सूचना पर पहुंची लातेहार पुलिस ठग युवक का पता लगाने में जुट गई।

chat bot
आपका साथी