अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में लाएं बदलाव : माधवी

लातेहार : उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समेकित जलछाजन प्रबंधन समिति क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 04:52 PM (IST)
अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में लाएं बदलाव : माधवी
अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में लाएं बदलाव : माधवी

लातेहार : उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समेकित जलछाजन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने सबसे पहले विभाग द्वारा पूर्व में किए गए कार्य की समीक्षा की। जिसमें पाया कि कार्य की प्रगति काफी धीमी है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक माह के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में बदलाव लाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जिस उदेश्य से सरकार योजना बनाती है। उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में समेकित जलछाजन के तहत वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य को 25 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में जमीन मेढ़बंदी को लक्ष्य के अनरूप कार्य प्रगति करवाने की बात कही एवं ऐसा नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही। बैठक के दौरान बफर एरिया में किए जा रहे कार्य को गति प्रदान करवाने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी