जीवन बचाने को रक्तदान, लोकतंत्र बचाने को मतदान जरूरी

लातेहार 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पहली बार रेड क्रॉस तथा ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:07 AM (IST)
जीवन बचाने को रक्तदान, लोकतंत्र बचाने को मतदान जरूरी
जीवन बचाने को रक्तदान, लोकतंत्र बचाने को मतदान जरूरी

लातेहार : 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पहली बार रेड क्रॉस तथा स्विप कोषांग की ओर से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया गया। शिविर का आरंभ सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान है। किसी के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान अवश्य करें। इस शिविर में लोगों को रक्तदान और मतदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया। वहीं मौके पर 11 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लड डोनर आशीष कुमार , सुरजीत कुमार ,आशीष कुमार सिन्हा, पीके जायसवाल, प्रीतम कुमार पाठक, ब्लड बैंक प्रभारी जमालुद्दीन अहमद, टेक्नीशियन विजय कुमार सिंह, हरिशंकर मिश्रा सहित स्विप टीम के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी