बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति हों जागरूक

लातेहार : लातेहार उपायुक्त राजीव कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिला आरसीएच पदाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 06:11 PM (IST)
बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति हों जागरूक
बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति हों जागरूक

लातेहार : लातेहार उपायुक्त राजीव कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. हरेंद चंद्र महतो ने जिला मुख्यालय के संत जेवियर विद्यालय चंदनडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एएनएम के द्वारा बच्चों को मिजल्स रूबेला टीकाकरण के बारे में कठिनाई की जानकारी ली। इस दौरान एएनएम ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में एक हजार बच्चों को टीकाकरण दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. हरेंद चंद्र महतो ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी है। बच्चों को टीकाकरण लगवाने के लिए शिक्षकों की भी सहभागिता जरूरी है। शहर में टीकाकरण लेने के लिए बच्चे जागरूक हुए हैं। मिजल्स रूबेला टीकाकरण की सफलता के लिए सभी शिक्षक व अभिभावक आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एमआर के टीकाकरण ही बचाव के लिए रोग से लड़ने का बेहतर उपाय है। यह टीकाकरण पांच सप्ताह तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दो सप्ताह में सभी विद्यालयों में बच्चों का टीकाकरण दिया जाएगा। इसके बाद अगले दो सप्ताह तक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का टीकाकरण दिया जाएगा और अंतिम सप्ताह में छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकरण के लिए पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बच्चे के सभी अभिभावकों व शिक्षकों से 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण आवश्यक लगवाने की अपील की है। इस मौके पर डॉ. नीलमणि कुमार, प्राचार्य सेलेस्टिन डुंगडुंग, एएनएम पूनम खलखो, निराली एक्का, पूनम कुमारी, मनोज कुमार व संजीव कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी