भाजपा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास

लातेहार : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले रविवार को चतरा लोकसभा सांसद क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 09:57 PM (IST)
भाजपा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास
भाजपा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास

लातेहार : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले रविवार को चतरा लोकसभा सांसद के आवास में नहीं रहने के कारण लातेहार भाजपा कार्यालय के समीप पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले के सभी एनपीएस कर्मचारी एक दिवसीय उपवास पर बैठ गए। कर्मचारियों ने कहा कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पुन: पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने की मांग की। नई पेंशन योजना एक छलावा है, सरकार ने हमें शेयर बाजार के हवाले कर दिया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि एनपीएस कटौती राशि का कोई न्यूनतम ब्याज नहीं है जो बिल्कुल असुरक्षित है। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में नई पेंशन नीति का विरोध किया तथा भाजपा कार्यकताओं को सांसद के नाम पर ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए समर्थन का अनुरोध किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रामदेव ¨सह ने कहा कि अगर 60 वर्ष तक सेवा कर्मचारी सरकार की करते हैं तो उन्हे पेंशन जरूर मिलना चाहिए। क्योंकि सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन ही एक मात्र सहारा होता है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत कर्मी को समर्थन प्रदान करते हुए सांसद के नाम पत्र लिखा कर नई पेंशन योजना की खामियों को दर्शाते हुए राज्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की जाएगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उपवास तोड़वाया। इस मौके पर हीरा प्रसाद यादव, अनीश कुमार ¨सह, अभिमन्यु कुमार ¨सह, कुंदन प्रसाद, संजीव कुमार चंद्र, अविनाश कुमार, दिलीप ¨सह, सोहन ¨सह, संजय प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, जगन प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी