स्थायीकरण के बाद ही पारा शिक्षकों की हड़ताल होगी खत्म: बेलाल

चंदवा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक पेंशनर भवन परिसर में प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:02 PM (IST)
स्थायीकरण के बाद ही पारा शिक्षकों की हड़ताल होगी खत्म: बेलाल
स्थायीकरण के बाद ही पारा शिक्षकों की हड़ताल होगी खत्म: बेलाल

चंदवा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक पेंशनर भवन परिसर में प्रदेश सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हड़ताल के 48 वें दिन आयोजित इस बैठक में राज्यस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय का साझा किया गया। प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य वक्ताओं ने मौके पर कहा कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तब तक वो हड़ताल में बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर वो आंदोलनरत हैं। 5 जनवरी को प्रधानमंत्री के पलामू आगमन पर स्वागत करते हुए मांगों से अवगत कराने की अपील की गई। यह भी कहा कि यदि 5 जनवरी तक तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेश के आह्वन पर 6 जनवरी से प्रखंड के सभी पारा शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे। सरकार की हिटलरशाही के आगे वो किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। मौके पर सचिव गो¨वदा कुमार, जगदीश उरांव, सुमन ¨सह, शिव बालक राम, गंगेश्वर राम, बिगन राम, सूरज प्रकाश, बाल्मीकि कुमार, अजय कुमार भोगता, संजय उरांव, अनिल कुमार पांडेय, अभिमन्यु प्रसाद मेहता, शंभू कुमार, इबरार अहमद, ऐनुल अंसारी, मोहन कुमार, विनोद कुमार राय, बबीता रानी, शकुंतला कुमारी, सुषमा कुमारी, मुक्ता केरकेट्टा, विभा देवी, रेखा देवी, बसंती उरांव समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी