डीसी ने सुनीं जनता की समस्याएं

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 01:03 AM (IST)
डीसी ने सुनीं जनता की समस्याएं
डीसी ने सुनीं जनता की समस्याएं

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। वहीं हेरहंज प्रखंड के मारी गांव निवासी मुनेश उरांव ने अपने छोटे भाई को आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया।

लातेहार निवासी बम्बेश्वर उरांव ने आवेदन देकर रेकड़ रूम से कागजात नहीं निकलने व उससे हो रही समस्या के बारे में बताया। इसपर उपायुक्त ने डीपीआरओ को जांच करने का निर्देश दिया। बरवाडीह प्रखंड के खूरा गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं होने से हो रही परेशानी से अवगत कराया। साथ ही गांव में पीसीसी पथ बनाने की मांग की। वहीं सदर प्रखंड के मोंगर गांव निवासी रेणू देवी जमीन बंदोबस्ती करवाने के लिए दिए आवेदन में देरी की बात कही। इस पर उपायुक्त ने मामले की जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई करने का निर्देश डीडीसी को दिया। जनता दरबार में इसके अलावे वृद्धा पेंशन,जन वितरण,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन समेत अन्य कई मामले आए। इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी एसडीएम शैप्रभा कुजूर,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व अमीना उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी