16 लाभुकों को मिला वन पट्टा का अधिकार

लातेहार : जिला कल्याण विभाग की ओर से बरवाडीह प्रखंड के अतिसुदूवर्ती क्षेत्र नवरनागुर गांव क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:58 PM (IST)
16 लाभुकों को मिला वन पट्टा का अधिकार
16 लाभुकों को मिला वन पट्टा का अधिकार

लातेहार : जिला कल्याण विभाग की ओर से बरवाडीह प्रखंड के अतिसुदूवर्ती क्षेत्र नवरनागुर गांव के 16 ग्रामीणों को वन पट्टा दिया गया। वनपट्टा उपायुक्त राजीव कुमार ने सभी लाभुकों को सौंपा। वन पट्टा के कागजात लाभुकों को सौंपते हुए उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वन पट्टा आपके जीवन को नया आयाम देगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शराब नहीं पीने एवं उससे होने वाले हानि को के संबंध में भी बताया। जिला कल्याण विभाग की ओर से बरवाडीह प्रखंड के नवरनागुर के अमलदास ¨मज, विलियम ¨मज, प्रकाश ¨मज, जनबरियासुस ¨मज, फ्रांसिस ¨मज,महेन्द्र ¨सह, वंशी ¨सह, रामचंद्र ¨सह, सुदामा ¨सह, बालेश्वर ¨सह, बिगन ¨सह, अरूण ¨सह,सरोजी देवी,शांति देवी, सुनेश्वर ¨सह एवं सुरेन्द्र ¨सह को दिया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य कर्मी एवं लाभुक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी