पुलिसिया कारवाई से अवैध कारोबारियों मे हड़कंप

चंदवा: बालूमाथ थाना क्षेत्र से सटे चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक व आसपास के गांवों में बालूमाथ पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 06:06 PM (IST)
पुलिसिया कारवाई से अवैध कारोबारियों मे हड़कंप
पुलिसिया कारवाई से अवैध कारोबारियों मे हड़कंप

चंदवा: बालूमाथ थाना क्षेत्र से सटे चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक व आसपास के गांवों में बालूमाथ पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों के विरूद्ध कारवाई करते हुए मंगलवार की रात पांच अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त कर बालूमाथ थाना ले गई। पुलिस की इस कारवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में कोयला व पत्थर का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। ईट भट्ठों व क्रशर में लगभग इन्हीं क्षेत्रों से निकाले गए कोयले व पत्थर का प्रयोग किया जाता है। उग्रवादियों के सेफ जोन व पहाड़ियों से घिरे होने के कारण पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कामता-चेटुआग सेरक सड़क कोयला व पत्थर की तस्करी के लिए उपयुक्त है। रात के अंधेरे में कोयला व पत्थर का कारोबार चलता है। सूत्रो की मानें तो प्रतिदिन कई हाइवा व ट्रैक्टर इस पथ से अवैध पत्थर व कोयला लेकर रात में गुजरते हैं। कोयला व पत्थर के इस अवैध कारोबार से जहां चंद अवैध कारोबारी फल-फूल रहे हैं वहीं सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी