ननबैंकिंग चिटफंड कंपनी का कार्यालय सील

चंदवा: चंदवा थाना के नजदीक काम कर रहा ननबैंक्त्रिग गुडलक मल्टीग्रेड सिटी खातेधारियों का पैसा लेकर

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST)
ननबैंकिंग चिटफंड कंपनी का कार्यालय सील

चंदवा: चंदवा थाना के नजदीक काम कर रहा ननबैंक्त्रिग गुडलक मल्टीग्रेड सिटी खातेधारियों का पैसा लेकर गायब है। पुलिस ने कंपनी के थानाटोली स्थित दफ्तर को पहले ही सील कर लिया था। रविवार को दफ्तर का ताला तोड़कर वहॉ रखे सारे सामानों को भी जब्त कर लिया।। कंपनी ने लोगों को जमा पर 10 फीसदी बोनस और पैसे को 3 वशरें में दोगुना कर देने का सब्जबाग दिखाया था। मामले में पॉच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। रामगढ़ के शकुन्तन कुमार, अशोक प्रसाद, पलामू के दशरथ माझी, चंदवा टुढ़ामू के चंदन राणा के साथ यहीं के देवी मंडप के तपन यादव के खिलाफ यह मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलवक्त सभी फरार चल रहे हैं।

थानेदार ने बताया कि आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 और 120 बी के तहत ममला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरबीआई के नियमों के विरुद्ध यह ननबैंकिंग कंपनी लोगों को धोखे में रखकर पैसे की उगाही कर रही थी। कानून सम्मत इनपर कारवाई सुनिष्चित है। कार्यालय से जब्त किए गए फायलों से कंपनी का सारा रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है। सनद रहे कि 10 अक्टूबर को ठगे महसूस कर रहे खाताधारियों ने एक बैठक की थी और मामले को थाने पहुंचाया था। खाताधारी कई दिनों से अपने पैसे की निकासी की मांग कर रहे थे। उन्हें यहां बैठे ननबैकिंग कंपनी के लोग टहला रहे थे। लातेहार और पलामू के भी कई सीधे-सादे ग्रामीणों को झांसा देकर इस कंपनी ने बड़ी रकम अपने यहां जमा करवाई थी। लातेहार डिही मुरूप के नागेश्वर यादव और सरिता देवी ने बताया कि हमने पांच लाख रुपये कंपनी को जमा किए थे। हमारा सबकुछ लूट गया। श्यामसुंदर उरांव के चीरो का 30 हजार, कृष्णा भगत और मिथलेश पाण्डेय का 50 हजार और पवन नायक का 3 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इनके अलावा भी कई लोगों का पैसा इस बैंक में है जिसको लेकर अब लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी