वन विभाग ने भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की

सतगावां थाना क्षेत्र के ईटायं टांड घाघरा नदी के समीप वन विभाग ने सोमवार को भारी मात्रा अवैध लकडी जप्त करने का मामला प्रकाश में आया है ।इस संबंध में प्रभारी वनपाल अनिल कुमार ने बताया कि ईट्टा भट्ठा के लिए ईटायं निवासी शशिभूषण सिंह पिता स्व दुर्गा प्रसाद ने लकडी़ का भंडारण कर रखा था जिसे जब्त कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय सतगावां लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 05:51 PM (IST)
वन विभाग ने भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की
वन विभाग ने भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की

सतगावां (कोडरमा): सतगावां थाना क्षेत्र के ईटायटांड़ घाघरा नदी के समीप से वन विभाग ने सोमवार को भारी मात्रा अवैध लकड़ी जब्त किया है। इस संबंध में प्रभारी वनपाल अनिल कुमार ने बताया कि ईट भट्ठा के लिए ईटाय निवासी शशिभूषण सिंह ने लकड़ी का भंडारण कर रखा था, जिसे जब्त कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय सतगावां लाया गया। बताया जाता है कि सखुआ, कहुआ आदि वृक्ष की 13 रोल लकड़ी व लगभग 5 क्विंटल जलावन लकड़ी जब्त किया गया। इस संबंध में वन विभाग के प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इससे लकड़ी व्यवसायी में हड़कंप हैं। छापामारी में वनरक्षी पिटू पंडित, देवनारायण दास, रविन्द्र पंडित आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी