अतिक्रमण से उजड़े लोगों को बसाने की व्यवस्था करे प्रशासन

लपंगा : रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को भुरकुंडा में हुई। इसकी अध्यक्षता शंकर मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:31 PM (IST)
अतिक्रमण से उजड़े लोगों को बसाने की व्यवस्था करे प्रशासन
अतिक्रमण से उजड़े लोगों को बसाने की व्यवस्था करे प्रशासन

लपंगा : रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को भुरकुंडा में हुई। इसकी अध्यक्षता शंकर मांझी व संचालन सन्नी बेसरा ने किया। कहा गया कि सड़क का चौड़ीकरण जरूरी है। लेकिन अतिक्रमण के कारण मेन रोड से उजड़े हुए व्यवसायियों को बसाने की भी पहल करनी होगी। बैठक में सीसीएल प्रबंधन व प्रखंड प्रशासन से मांग की गई कि जिनका रोजी-रोटी छिन गया उन्हें बसाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि कुछ लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। ऐसे विकास विरोधी लोगों को चिन्हित कर मोर्चा कार्रवाई करेगी। बैठक में बिरेंद्र मांझी, बिहारी मांझी, शिवलाल मांझी, शिवराज हांसदा, अनिल मुर्मू, सुनील मुर्मू, छोटेलाल मुर्मू, ब्रह्मदेव मुर्मू, भुनेश्वर मांझी, महेश मांझी, अजय साव, राणा प्रताप ¨सह, कैलाश प्रसाद, गुल्लू मांझी, मुन्नू मांझी, अनिल मांझी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी