दुर्गा पूजा के लिए ट्रेनें हाउसफुल, छठ की बु¨कग भी फूल स्पीड

झुमरीतिलैया (कोडरमा): दुर्गा पूजा को लेकर जहां अक्टूबर की ज्यादातर ट्रेनें हाउसफुल हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 08:44 PM (IST)
दुर्गा पूजा के लिए ट्रेनें हाउसफुल, छठ की बु¨कग भी फूल स्पीड
दुर्गा पूजा के लिए ट्रेनें हाउसफुल, छठ की बु¨कग भी फूल स्पीड

झुमरीतिलैया (कोडरमा): दुर्गा पूजा को लेकर जहां अक्टूबर की ज्यादातर ट्रेनें हाउसफुल हो गई है। वहीं नवंबर में लोकआस्था पर्व छठ को लेकर बु¨कग फुल स्पीड में है। ट्रेनों में 120 दिन पहले बु¨कग की प्रक्रिया है। ऐसे में लोक आस्था का महापर्व छठ नवंबर माह में है। लेकिन ट्रेनों के आरक्षित सीटों की स्थिति अभी से ही फुल हो जा रही है। खासकर धनबाद व रांची से खुलने वाली बिहार गंगा दामोदर एक्स., पटना-रांची जनशताब्दी एक्स., धनबाद-लुधियाना एक्स. में 9 एवं 10 नवंबर को एसी की सीटें लगभग फुल हो चुकी है और स्लीपर की जो सीटें खाली है वो भी एक-दो दिनों में फुल हो जाएगी। उम्मीद है कि वे¨टग लिस्ट की प्रक्रिया बढ़ेगी। दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर व अन्य इलाकों में कोडरमा एवं आसपास जिले के जो भी लोग कार्य, व्यवसायी व पढ़ाई कर रहे हैं वे भी लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण कर रहे हैं। आरक्षण काउंटर खुलते ही टिकट बुक हो जा रही है। रेलवे ने अभी तक दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है।

chat bot
आपका साथी