10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न, 11वीं की कल से

20 फरवरी से शुरू हुई झारखंड अकादमी काउंसिल के द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई। मैट्रिक की परीक्षा में अंतिम दिन गणित की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 12123 परीक्षार्थियों में 12076 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 43 अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 11:30 PM (IST)
10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न, 11वीं की कल से
10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न, 11वीं की कल से

झुमरीतिलैया (कोडरमा): 20 फरवरी से शुरू हुई झारखंड अकादमी काउंसिल की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई। मैट्रिक की परीक्षा में अंतिम दिन गणित की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 12123 परीक्षार्थियों में 12076 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 43 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा में जीवन विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य एवं गणित की परीक्षा ली गई। इसमें 3530 छात्रों में से 3511 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिसमें 19 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में जिले भर में इंटर में सीएच जमा दो उच्च विद्यालय में 16 परीक्षार्थी तथा मैट्रिक में उच्च विद्यालय कोडरमा में दो छात्र निष्कासित हुए। वहीं परीक्षा के दौरान मैट्रिक में भौतिकी का पेपर वायरल हुआ जिसकी अभी तक जांच चल रही है। इधर, शनिवार को सीएच स्कूल के प्राचार्य कार्तिक तिवारी ने बताया कि मैट्रिक में 987 परीक्षार्थी शामिल हुए। इधर, जैक सदस्य सह ऑब्जर्बर डॉ. रामावतार केसरी, प्रो. कमलेश कुमार कमल ने कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, गांधी स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, झारखंड टीचर ट्रेनिग कॉलेज, सीडी बालिका उच्च विद्यालय, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय, जेजे कॉलेज, उच्च विद्यालय कोडरमा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 11 मार्च से शुरू हो रही 11वीं की परीक्षा इस वर्ष होम सेंटर के बजाए दूसरे विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। इंटर की जिन केंद्रों पर परीक्षा हुई वहीं उनका सेंटर बनाया जा रहा है। ग्रिजली बीएड कॉलेज के बजाए परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर में सेंटर बनाया गया है, बाकी सभी सेंटर उसी प्रकार रहेंगे। इधर, डीईओ शिवनारायण साह ने बताया कि 11वीं के लिए लगभग 8 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने प्रसन्न मुद्रा में नजर आये और विभिन्न होटलों में जाकर जश्न मनाया।

chat bot
आपका साथी