तीखी धूप व गर्म हवा से परेशान रहे लोग

आधा अप्रैल पार होने के साथ ही सूर्य ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को चेहरा झुलसा देनेवाली गर्मी एवं तीखी धूप से लोग परेशान रहे। अभ्रकांचल का पारा 39 डिग्री पार हो गया है। गर्म पछुआ हवा की वजह से चेहरे झुलसने लगे हैं। दोपहर में तीखी धूप से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:46 AM (IST)
तीखी धूप व गर्म हवा से परेशान रहे लोग
तीखी धूप व गर्म हवा से परेशान रहे लोग

झुमरीतिलैया (कोडरमा): आधा अप्रैल पार होने के साथ ही सूर्य ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को चेहरा झुलसा देनेवाली गर्मी एवं तीखी धूप से लोग परेशान रहे। अभ्रकांचल का पारा 39 डिग्री पार हो गया है। गर्म पछुआ हवा की वजह से चेहरे झुलसने लगे हैं। दोपहर में तीखी धूप से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति है कि गर्म हवा ने जनजीवन को हलकान कर दिया है। मंगलवार को शहर में साप्ताहिक अवकाश रहने के कारण अधिकतर दुकानें बंद रही है और जो लोग सड़कों पर आवाजाही के लिए निकले वे चेहरे को गमछा, रुमाल, तौलिया से ढंककर निकले। इधर, तपिश पड़ने के साथ ही लस्सी, जूस, ठंडा पेय पदार्थ समेत गर्मी से राहत देनेवाले सामग्रियों की मांग तेज हो गई है। शहर में गन्ना एवं सत्तू के अस्थायी ठेले खुल गए हैं। इधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल एवं बिजली की समस्या भी बढ़ी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में पानी टंकियों से दो-तीन दिन तक पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं विद्युत व्यवस्था भी चरमराने लगी है।

chat bot
आपका साथी