सेवानिवृत्त एसडीपीओ को दी गई विदाई

झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में सेवानिवृत्त डीएसपी मुख्यालय कर्मपाल उरावं को रविवार की संध्या एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी प्रवीण गगरई, एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ ओम प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 08:05 PM (IST)
सेवानिवृत्त एसडीपीओ को दी गई विदाई
सेवानिवृत्त एसडीपीओ को दी गई विदाई

झुमरीतिलैया (कोडरमा): शिव वाटिका में सेवानिवृत्त डीएसपी मुख्यालय कर्मपाल उरांव को रविवार की संध्या एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी प्रवीण गगरई, एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ ओम प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी आलोक त्रिवेदी ने कहा कि सेवानिवृत्त डीएसपी कर्मपाल उरांव के साथ बहुत कम समय कार्य करने का मौका मिला। इनसे व्यवहार सीखने का भी अवसर प्राप्त हुआ। एसी प्रवीण गागरई ने कहा कि उनके व्यवहार कुशलता ही सफलता का राज रहा है। एएसपी अजय पाल ने कहा कि गत महीना जयनगर में हुए विवाद को सूझ-बुझ से सलटाने का कार्य डीएसपी कर्मपाल उरांव ने किया। इनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि इनके कार्यक्षमता को देखकर सीखने का मौका मिला। कर्मपाल उरांव ने कहा कि जो सफलता उन्हें मिली है वह कोडरमा जिला पुलिस के टीम वर्क के कारण मिली है और आपसी सामंजस्य ही सफलता हासिल की जा सकती है। समारोह का संचालन बालेश्वर प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार ¨सह, कोडरमा थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी, इंस्पेक्टर आनंद मोहन, डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी कन्हाय ¨सह, नवलशाही थाना प्रभारी शाहिद रजा, मरकच्चो थाना राजीव प्रकाश के अलावा पैंथर एवं पुलिस लाइन के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी