श्री राणी सती दादी जी का मना जन्मोत्सव

शहर के अशनबाद स्थित श्री रानी सती मंदिर में श्री राणी सती भक्त समिति के तत्वाधान में श्री रानी सती दादी जी का जन्म उत्सव शनिवार की रात्रि में मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया श्री रानी सती दादी जी के मंडप के समीप अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों के कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कई श्रद्धालु भक्तों ने अखंड जोत मे सम्मिलित होकर सुख समृद्धि की कामना की ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:26 PM (IST)
श्री राणी सती दादी जी का मना जन्मोत्सव
श्री राणी सती दादी जी का मना जन्मोत्सव

झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के असनाबाद स्थित श्री रानी सती मंदिर में श्री राणी सती भक्त समिति के तत्वाधान में श्री राणी सती दादी जी का जन्म उत्सव शनिवार की रात्रि में मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया श्री रानी सती दादी जी के मंडप के समीप अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों के कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें कई श्रद्धालु भक्तों ने अखंड जोत मे सम्मिलित होकर सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर भजन गायक प्रदीप कंदोई ने बधाई हो सारे भक्तों को जन्म लिया है नारायणी.., बिनोद चौरसिया ने पंखीरा रे पंखीरा उड़ के जाना दादी धाम.., पंकज केसरी ने कीर्तन की है रात दादी थने आज.., रेकचंद जैन ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है.., गोपी अग्रवाल ने श्याम तुम ही श्याम तुम ही मेरे दिल में बसे.. भजन प्रस्तुत किया जिसपर  श्रद्धालु भक्त झूमते रहे। इस अवसर पर श्री राणी सती भक्त समिति के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, संरक्षक अनूप खाटू वाला, अशोक पिलानिया, हिमांशु केडिया, महेश दारूका, आशीष केडिया, संजय नरेडी, अर¨वद चौधरी, रितेश दूगड़, संदीप हिसारिया, मुकेश सुरेका, प्रदीप हिसारिया, विपुल चौधरी, आयुष पोद्दार, गिरधारी सोमानी, अंजुला खाटूवाला, माला दारूका, मधु केडिया, सीमा पिलानियां, प्रीति केडिया, कृतिका मोदी सहित कई  श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर जन्म उत्सव को लेकर झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच आदि इलाकों में अग्रवाल समाज, महेश्वरी समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के निवास स्थलों पर भी दादी जी का जन्मोत्सव मनाया गया।

chat bot
आपका साथी