एनसीसी कैडेटों में होता है सेवा की भावना

जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया में आयोजित दसदिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोडरमा, जयनगर एवं मरकच्चो की छात्राओं ने नागपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत की। वहीं खनन संस्थान कोडरमा के छात्रों ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 07:35 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों में होता है सेवा की भावना
एनसीसी कैडेटों में होता है सेवा की भावना

झुमरीतिलैया (कोडरमा): जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया में आयोजित दस दवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोडरमा, जयनगर एवं मरकच्चो की छात्राओं ने नागपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत की। वहीं खनन संस्थान कोडरमा के छात्रों ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल तिलैया, जमा दो उच्च विद्यालय कोडरमा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, जेजे कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत, स्लो नृत्य प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय गीत मसलन संदेशे आते हैं.., चिट्ठी आयी है.. प्रस्तुत किया जिसपर लोगों ने खूब तालियां बजाई। दसदिवसीय कार्यक्रम में लगभग 500 एनसीसी कैडेटों को परेड, योगा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान, मानचित्र के अध्ययन के साथ-साथ फाय¨रग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि एनसीसी कैडेटों में सेवा भाव होता है। यह प्रशिक्षण सेवाभाव से भरा होता है। बेटियों को बेटों के समान इस एनसीसी के प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है। वहीं एनसीसी के कर्नल वेद प्रकाश, सूबेदार मेजर रामनारायण मंडल ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण में कॅरियर के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह देश बलिदानों का देश है। एनसीसी कैडेट मजबूत एवं संघर्षशील बनें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एनसीसी-45 राज्य का सबसे बड़ा ¨वग है और इसमें 24 स्कूल, 7 कॉलेज के 3500 छात्र-छात्राएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के पूर्व जेजे कॉलेज एवं सैनिक स्कूल तिलैया के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें मैच ड्रा रहा। कार्यक्रम का संचालन साक्षी सेठ ने किया। इस अवसर पर सूबेदार सौरभ कुमार, श्रीनिवासन, एसएस मंडल, ब्रह्मदेव ठाकुर तुलसी उरांव, हवलदार अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी