स्वच्छता से पर्यावरण शुद्ध रहता है: प्रकाश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर रविवार को झुमरीतिलैया नगर पर्षद के तत्वावधान में ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, सीता सुखानी मध्य विद्यालय, व शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर बच्चों के बीच स्वच्छता पर लेख, क्वीज व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीनों ग्रुपों में बांटा गया। प्रतियोगिता में 65 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:21 PM (IST)
स्वच्छता से पर्यावरण शुद्ध रहता है: प्रकाश
स्वच्छता से पर्यावरण शुद्ध रहता है: प्रकाश

झुमरीतिलैया (कोडरमा): स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर रविवार को झुमरीतिलैया नगर पर्षद के तत्वावधान में ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, सीता सुखानी मध्य विद्यालय, व शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर बच्चों के बीच स्वच्छता पर लेख, क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीनों ग्रुपों में बांटा गया। प्रतियोगिता में 65 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में किशोर वर्ग के समूह स में प्रथम-मनन कुमार, द्वितीय-संयम दीप, तृतीय-उत्कर्ष राज, समूह ग में प्रथम-आशिकी कुमारी, द्वितीय-आर्ची पहाड़ी, तृतीय-स्नेहा कुमारी, ऋषिका कुमारी, समूह द में प्रथम-नीतीश कुमार, सन्नी कुमार सिन्हा रहे। वहीं बाल वर्ग के द ग्रुप में प्रथम-गणेश कुमार चौधरी, द्वितीय-नैतिक राज, तृतीय-श्यामलाल पंडित, स ग्रुप में प्रथम-कनक कुमारी, द्वितीय-लक्ष्मी कुमारी, तृतीय-दीपा कुमारी, ब ग्रुप में प्रथम-रोहित कुमार पंडित, द्वितीय-अस्मित गोस्वामी रहे। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के बाल वर्ग में प्रथम-शिवतारा के सिमरन ¨सह, द्वितीय-सीता सुखानी की संध्या कुमारी, तृतीय-कैलाश राय के प्रत्युष कुमार, किशोर वर्ग में प्रथम-लक्ष्मी कुमारी व शिवम कुमार, निबंध प्रतियोगिता के बाल वर्ग में प्रथम-नयन कुमार, द्वितीय-स्वामी गोस्वामी, तृतीय-आयूष कुमार, किशोर वर्ग में प्रथम-¨प्रसी कुमारी, द्वितीय-पंखुड़ी राय, तृतीय-कृति गुप्ता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष प्रकाश राम, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राम ने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण शुद्ध रहता है। पर्यावरण की शुद्धता से ही मानव जीवन की सुरक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है। सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति हरसंभव सचेत रहने की जरूरत है। कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ जागरूकता अभियान जरूरी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश को झुमरीतिलैया के हर गली-मुहल्लों में पहुंचाने का कार्य नगर पर्षद कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता नहीं होने की वजह से प्रति व्यक्ति पर 6500 रुपया इलाज पर खर्च होता है। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर सीता सुखानी मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूजा श्रीवास्तव, राकेश कुमार ¨सह, शिवतारा के ब्रह्मदेव ¨सह चौहान, रंगनाथ पाठक, ब्रजेश अनल, आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सीटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी