जिले के 14 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में शुक्रवार को झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित पार्वती देवी आरएस सर्राफ सभागार में नेशनल बिल्डर अवार्ड के तहत 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं सम्मानित किया गया। इसमें तीन सरकारी विद्यालय आदर्श मध्य विद्यालय के ओम प्रकाश द्विवेदी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती के अमित कुमार, सीडी बालिका मध्य विद्यालय की रंजीता ¨सह, रोटरी बाल विद्यालय की खुशबू कुमारी, कशप कुमारी, खुशी ¨सह, रुचि कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमार, रोटरी सहेली सेंटर की उषा शर्मा, ¨पकी देवी, प्रतिमा गुप्ता, सब्बा परवीन, लवली कुमारी को शॉल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:57 PM (IST)
जिले के 14 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जिले के 14 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में शुक्रवार को झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित पार्वती देवी आरएस सर्राफ सभागार में नेशनल बिल्डर अवार्ड के तहत 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं सम्मानित किया गया। इसमें तीन सरकारी विद्यालय आदर्श मध्य विद्यालय के ओम प्रकाश द्विवेदी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती के अमित कुमार, सीडी बालिका मध्य विद्यालय की रंजीता ¨सह, रोटरी बाल विद्यालय की खुशबू कुमारी, कशप कुमारी, खुशी ¨सह, रुचि कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमार, रोटरी सहेली सेंटर की उषा शर्मा, ¨पकी देवी, प्रतिमा गुप्ता, सब्बा परवीन, लवली कुमारी को शॉल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित थीं। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के बहुआयामी मायने हैं। इसे किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। कला-कौशल ही शिक्षा के अंग हैं। जिस तरह विभिन्न विषयों की पढ़ाई का डिग्री हासिल कर कई लोग अपने क्षेत्र में कृतिमा स्थापित किया है उसी तरह कई ऐसे शिक्षक हैं जो कला में अपनी प्रतिभा लहरा रहे हैं, जरूरत है तो सिर्फ एक गुरु की। गुरु अपने शिष्यों को संस्कारित ज्ञान व कला के माध्यम से शिखर पर देखने की आशा रखता है। वहीं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सरिता विजय, सचिव दीपाली भदानी, सहेली सेंटर की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि महर्षि अर¨वद ने शिक्षकों के संबंध में कहा कि शिक्षक राष्ट्र की संस्कृति के चतुरमाली होते हैं। वहीं संगीता त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह का संचालन रंजीत सेठ ने किया। इस अवसर पर ज्योति पुजारा, नंदिता लोहानी, रीतू तरवे, रेखा जायसवाल, रागिनी बड़गवे, अमरदीप छाबड़ा, शोभा देवी, रोटरी क्लब के सचिव अमित कुमार, सुधीर प्रसाद, प्रवीण वर्णवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी