बिजली दर बढ़ाने के खिलाफ भाकपा का विरोध दिवस 8 को

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को करारा झटका देते हुए राज्य विद्युत नियामक आयोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 05:26 PM (IST)
बिजली दर बढ़ाने के खिलाफ भाकपा का विरोध दिवस 8 को
बिजली दर बढ़ाने के खिलाफ भाकपा का विरोध दिवस 8 को

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को करारा झटका देते हुए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली वितरण निगम के बिजली दरों मे भारी वृद्धि के जनविरोधी प्रस्ताव को मंजूरी देकर बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ भारी अन्याय किया है। आयोग द्वारा जनता के हितों की अनदेखी कर नए टैरिफ को मंजूरी देना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है, क्योंकि आयोग का काम उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा करना है न कि सरकार के प्रस्ताव को बिना परखे लागू करना। मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं से आह्वान करती है कि बढ़े हुए बिजली दरों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करें। सीपीएम इस जनविरोधी वृद्धि के खिलाफ 8 मई को पूरे राज्य में विरोध दिवस आयोजित करेगी। माकपा वाम एवं अन्य लोकतांत्रिक दलों तथा जनता के विभिन्न हिस्सों के जनसंगठनों से अपील करती है कि इस राज्यव्यापी विरोध दिवस मे शामिल हों।

chat bot
आपका साथी