बुजुर्गों के घर पर डाक विभाग पहुंचा रहा राशि

सरकार कोरोना वायरस के सामूहिक फैलाव को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। संकट की इस घड़ी में डाक विभाग में डोर स्टेप सर्विस के तहत खासकर बुजुर्गों को ध्यान में रखकर यह सेवा उन्हें घर बैठे मुहैया कराई जा रही है। इसमें रेलवे व बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डोर स्टेप सर्विस की सुविधा दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:19 AM (IST)
बुजुर्गों के घर पर डाक विभाग पहुंचा रहा राशि
बुजुर्गों के घर पर डाक विभाग पहुंचा रहा राशि

अरविद चौधरी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): संकट की इस घड़ी में डाक विभाग में डोर स्टेप बैंकिग सर्विस के तहत खासकर बुजुर्गों को ध्यान में रखकर यह सेवा उन्हें घर बैठे मुहैया कराई जा रही है। इसमें रेलवे, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त खाताधारियों, बुजुर्गों व दिव्यांगों को डोर स्टेप सर्विस की सुविधा दी जा रही है। डाक विभाग डोर स्टेप सर्विस पर कार्य करना शुरू किया है। सुविधा के तहत ग्राहकों को घर बैठे कई और सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है, जिससे ऑनलाइन सुविधा के तहत इसका लाभ खाताधारी ले सकते हैं। सीनियर सीटिजन, दिव्यांग जन एवं महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है। झुमरीतिलैया मुख्य डाकघर के डाकपाल सुनील कुमार गोस्वामी ने बताया कि डोर स्टेप बैंकिग सेवा का लाभ वैसे ग्राहकों को उपलब्ध है, जिनका केवाईसी से खाता जुड़ा हुआ है। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। झुमरीतिलैया में लॉकडाउन के दौरान बुधवार तक लगभग 80 लोगों के घर 12 लाख रुपये की राशि पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च के बाद से लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी है और पूर्व में पहुंची स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री एवं पार्सल काफी संख्या में जमा हो गए थे। अब उन्हें बुधवार से बांटने का कार्य शुरू किया गया है। इसमें चार डाककर्मियों को लगाया गया है। यहां लगभग दो हजार स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल जमा थे। पहले भी लगभग 800 लोगों तक उक्त डाक पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट लेने की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। अभी कम संख्या में बुकिग हो रही है और ग्राहकों से लिखाया जा रहा है कि अगर डिलेवरी में विलंब होता है तो इसके लिए डाक विभाग जिम्मेवारी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रांची से कोडरमा एवं कोडरमा से सरिया से डाक विभाग का वाहन चलना शुरू हुआ है। झुमरीतिलैया बाजार पोस्ट ऑफिस वर्तमान समय में मुख्य डाकघर में विलय किया गया है। लॉकडाउन की समाप्ति के बाद पुन: इसे चालू किया जाएगा। वर्तमान समय में डाकघर में ग्राहकों को दो लाख तक राशि निकालने की सुविधा उपलब्ध थी, जिसे घटाकर 25 हजार रुपये किया गया है।

chat bot
आपका साथी