आज से काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे शिक्षक

सरकारी प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक 15 एवं 16 अक्टूबर को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे जबकि 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालकर काले संकल्प की प्रतियां जलाएंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक के कोडरमा जिलाध्यक्ष शिवशंकर रजक महासिचव रविकांत रवि संयुक्त सचिव मनोज चौरसिया ने सोमवार को बताया कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:14 AM (IST)
आज से काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे शिक्षक
आज से काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे शिक्षक

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सरकारी प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक 15 एवं 16 अक्टूबर को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, जबकि 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालकर काले संकल्प की प्रतियां जलाएंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक के कोडरमा जिलाध्यक्ष शिवशंकर रजक, महासिचव रविकांत रवि, संयुक्त सचिव मनोज चौरसिया ने सोमवार को बताया कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया है। इसमें निर्णय के अनुसार उत्क्रमित वेतनमान प्राप्ति के लिए संघ ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का पूरी तरह से कमर कस ली है। राज्य अध्यक्ष के निर्देश के उपरांत कोडरमा जिला इकाई ने भी संघर्ष में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए संकल्पित है ।सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव को सूचित किया जाता है कि तीन चरणों की कार्यक्रम की तैयारी में लग जाएं। वहीं द्वितीय चरण में 17 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेंगे एवं संकल्प की प्रति को जलाएंगे। तृतीय चरण में 23 अक्टूबर को राज्य स्तर पर रांची में एक दिन का उपवास एवं बाल मुंडन कराया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर मशाल जुलूस की तैयारी को लेकर बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय झुमरीतिलैया में जिला एवं प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई है।

chat bot
आपका साथी