स्वच्छता से पर्यावरण रहता है शुद्ध: रीतेश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तत्वावधान पॉलिथिन मुक्त जिला बनाने एवं स्वच्छता को लेकर एक माह तक लगभग 50 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत गली-गली मुहल्ले क्लोनी कांप्लेक्सों में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंच के द्वारा एक अक्टूबर को पॉलिथीन के प्रयोग नहीं करने को लेकर झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर जूट का थैला बांटा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:39 AM (IST)
स्वच्छता से पर्यावरण रहता है शुद्ध: रीतेश
स्वच्छता से पर्यावरण रहता है शुद्ध: रीतेश

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तत्वावधान पॉलिथिन मुक्त जिला बनाने एवं स्वच्छता को लेकर एक माह तक लगभग 50 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत गली-गली मुहल्ले, कालोनी, कांप्लेक्सों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंच द्वारा एक अक्टूबर को पॉलिथीन के प्रयोग नहीं करने को लेकर झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर जूट का थैला बांटा जाएगा। इस दौरान नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर को वाहनों में मंच द्वारा डस्टबीन उपलब्ध कराए जाएंगे। इधर, मंगलवार को गुमो स्थित जीमखाना क्लब में कार्य करने वाले मजदूरों को स्वच्छ भारत अभियान एवं पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने को लेकर शपथ दिलाई गई। मौके पर मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़ ने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण शुद्ध रहता है। पर्यावरण की शुद्धता से ही मानव जीवन की सुरक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है। सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति हरसंभव सचेत रहने की जरूरत है। अपने शरीर के साथ-साथ घर-मुहल्ले व दूसरे स्थानों पर भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। सचिव आशीष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ जागरूकता अभियान जरूरी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता नहीं होने की वजह से प्रति व्यक्ति पर 6500 रुपया इलाज पर खर्च होता है। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मजदूरों के बीच वस्त्र भी वितरण किया गया। इस अवसर पर संयोजक अरविद चौधरी, मुरली मोदी, पूर्व सचिव संजय ठोल्या, उपाध्यक्ष संदीप हिसारिया, मोहक सुल्तानियां, अंजूल शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी