कोडरमा में अवैध शराब- स्प्रिट के साथ 6 गिरफ्तार, तीन वाहन जब्‍त Koderma News

सोमवार की देर रात्रि कोडरमा व मेघातरी में छापामारी कर अवैध शराब और स्प्रिट से लदे तीन वाहनों को जप्त किया है। वहीं मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:40 AM (IST)
कोडरमा में अवैध शराब- स्प्रिट के साथ 6 गिरफ्तार, तीन वाहन जब्‍त Koderma News
कोडरमा में अवैध शराब- स्प्रिट के साथ 6 गिरफ्तार, तीन वाहन जब्‍त Koderma News

कोडरमा, जेएनएन। उत्पाद विभाग कोडरमा ने सोमवार की देर रात्रि कोडरमा व मेघातरी में छापामारी कर अवैध शराब और स्प्रिट से लदे तीन वाहनों को जप्त किया है। वहीं मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अजय गौड़ के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक सेंट्रो कार में इंपिरियल ब्लू शराब लदी थी उक्त दोनों कार से चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक 6 चक्का आईसर ट्रक से 35 लीटर की 35 गैलन में अवैध स्प्रिट लदा हुआ पाया गया।

उत्पाद अधीक्षक अजय गौड़ ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन वाहनों में अवैध शराब और स्प्रिट बिहार की ओर जा रही है। सूचना के आलोक में विभिन्न स्थानों में वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान तीनों वाहनों को जप्त किया गया। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हजारीबाग के बरही मैं किसी दूसरे ट्रक से शराब व स्प्रिट लाकर उनके वाहनों में रखा गया था। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी