जिले में भारी उबाल, पाकिस्तान के विरोध में लगे नारे

गम व गुस्से का स्वर शुक्रवार को अभ्रकांचल क्षेत्र में भी गूंजता रहा। झुमरीतिलैया में देर शाम के बाद श्रद्धांजलि का दौर शुरू हुआ तो शहीदों को नमन करने के लिए लोग एकत्र हुए। शहर के कोने-कोने से पाकिस्तान की इस कायराना हमला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान लोग हाथों में तख्तियां लिये चल रहे थे जिसमें'युद्ध ही श्रद्धांजलि है',' इस देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे कैसे करेंगे तन से करेंगे मन से करेंगे धन से करेंगे'आदि स्लोगन लिखे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 10:36 PM (IST)
जिले में भारी उबाल, पाकिस्तान के विरोध में लगे नारे
जिले में भारी उबाल, पाकिस्तान के विरोध में लगे नारे

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : जम्मू कश्मीर के पुलगामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमला को लेकर पूरे जिले में भारी उबाल है। गम व गुस्से का स्वर हर ओर क्षेत्र में गूंजता रहा। झुमरीतिलैया में देर शाम विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। शहर के कोने-कोने से पाकिस्तान की इस कायराना हमला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान लोग हाथों में तख्तियां लिये चल रहे थे जिसमें 'युद्ध ही श्रद्धांजलि है',' इस देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे कैसे करेंगे तन से करेंगे मन से करेंगे धन से करेंगे'आदि स्लोगन लिखे थे। झुमरीतिलैया झंडा चौक पर शहर के विभिन्न इलाकों से लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर पहुंचे एवं कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा की ओर से भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र ¨सह, वरीय नेता रमेश ¨सह, महिला कल्याण बोर्ड सदस्य जुही दास गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र ¨सह, जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश पंडित, बासुदेव शर्मा, गणेश ¨सह, नवीन सिन्हा, अखिलेश पांडये, चंदन मोदी, ललन सिन्हा, सागर खान आदि उपस्थित थे। वहीं राजद कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया एवं झंडा चौक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष यादव, प्रदेश दलित प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रामबालक चौधरी, जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, प्रधान महासचिव वासुदेव यादव, जिला कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, वार्ड पार्षद ¨पकी जैन, वार्ड पार्षद बसंत ¨सह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस ने स्टेशन रोड से कैंडल मार्च निकाला एवं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय ¨पकू, संजय शर्मा, किसान मजदूर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव लीलावती देवी, वरीय उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बेबी सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष वशी अहमद खान, उपाध्यक्ष राजेश यादव, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष फहीम खान, जिला महासचिव संजय सेठ, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र जायसवाल, गणेश स्वर्णकार, नारायण बरनवाल, युवा नेता सईद नसीम सहित अन्य कांग्रेस जन में उपस्थित होकर शहीद सीआरपीएफ के जवानों एवं उनके परिवारों के शांति हेतु प्रार्थना की व घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

वहीं झामुमो ने भी ब्लॉक रोड से कैंडल मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर मार्च में केंद्रीय समिति सदस्य सत्यदेव राय, संजय पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, आदि उपस्थित थे। इधर, आम आदमी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला जो वीर कुंवर ¨सह चौक से ओवर ब्रिज होते हुए झंडा चौक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संतोष मानव, जिला संयोजक वीरेंद्र यादव आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी