किसी के इलाज में बाधक नहीं बनेगी गरीबी : र¨वद्र

मरकच्चो प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामु के प्रांगण मे शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत दो दिवसीय स्वास्थ मेला सह आरोग्य समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सांसद डा.रवींद्र राय तथा सिविल सर्जन डा.एच.बी.बारवार बीडीओ मो.जहीर आलम भाजपा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र ¨सह वरीय नेता रमेश ¨सह मुखिया कुसुम देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने अपने संबोधन मे कहा कि राजनीति सत्ता से जुड़कर सेवा का काम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:33 PM (IST)
किसी के इलाज में बाधक नहीं बनेगी गरीबी : र¨वद्र
किसी के इलाज में बाधक नहीं बनेगी गरीबी : र¨वद्र

मरकच्चो (कोडरमा) : मरकच्चो प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामू के प्रांगण मे शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला सह आरोग्य समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सांसद डॉ.रवींद्र राय तथा सिविल सर्जन डॉ. एचबी बारवार, बीडीओ मो. जहीर आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र ¨सह, वरीय नेता रमेश ¨सह, मुखिया कुसुम देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि राजनीति सत्ता से जुड़कर सेवा का काम है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई परिभाषा के साथ देश की जनता को बता दिया की सरकार शासन करने के लिए कम और सेवा के लिए ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब से गरीब परिवार इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने आयुष्मान भारत समेत कई योजनाएं चला रखी हैं, ताकि किसी की गरीबी उसके इलाज में बाधक नहीं बन सके। उन्होंने लोगों से कहा कि दूर दराज से यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों की मदद  आगे बढ़कर करें। सेवा भाव से की गई सहायता का फल जरूर मिलता है। कार्यक्रम को सिविल सर्जन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र ¨सह, वरीय नेता रमेश ¨सह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम समरेश ¨सह ने किया। स्वास्थ्य मेला में मलेरिया, आंख, दांत, हड्डी, पोलियो, परिवार नियोजन, कुष्ठ समेत अन्य रोगों के इलाज के लिए बीस स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें मेले के पहले दिन जिले भर से आए दर्जनों डॉक्टर व स्वास्थकर्मियों ने लगभग तीन सौ मरीजों का इलाज किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने डॉ.अनामिका कुमारी, डॉ.राजीवकांत पांडेय, डॉ.आशीष चंद्र, डॉ.अभिषेक कुमार व डॉ. सुनील कुमार यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम के बाद सांसद ने लगाए गए सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया तथा खुद का भी रक्तचाप  जांच करवाई।  वहीं ग्रामीणों ने सांसद व सीएस से मरकच्चो स्वास्थ केंद्र मे और डॉक्टर के साथ साथ एक महिला डॉक्टर के भी नियुक्त करने कि मांग रखी तथा पंचखेरो जलाशय के नहर का और भी क्षेत्रों मे विस्तार करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक दर्जन से भी अधिक लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हे का वितरण किया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कार्तिक साव, असीम सरकार  सांसद प्रतिनिधि प्रकाश साहा, तौकिर आलम , शंभू ¨सह, प्रकाश पोद्दार, चंद्रिका साव, पंसस मंजू देवी, भुनेश्वर यादव ,वार्डेन नीलम सिन्हा , पर्यवेक्षिका मीना केसरी, महेश यादव , गंगाधर दास, विद्यानंद कश्यप,  डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मनोज कुमार , डॉ.शरद कुमार, डॉ.राजेश्वर प्रसाद, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अलंकृता, डॉ. विवेक भास्कर समेत कई लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी