पैंसेजर ट्रेनों में चार दिनों में घट कर आधे रह गए यात्री

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ड के कोडरमा व आसपास के श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:10 PM (IST)
पैंसेजर ट्रेनों में चार दिनों में घट कर आधे रह गए यात्री
पैंसेजर ट्रेनों में चार दिनों में घट कर आधे रह गए यात्री

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ड के कोडरमा व आसपास के शहरों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली ईएमयू पैंसेजर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट होने लगी है। लाकडाउन खत्म होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों से शहर में काम करने आने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैलने के बाद पैंसेजर ट्रेनों में सफर करने वालों में भारी गिरावट आई है।

पैसेंजर ट्रेनों के साथ लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रहा है। 14 अप्रैल से पहले तक आसनसोल वाराणसी मेमो ट्रेन एवं गया आसनसोल मेमो ट्रेन में लगभग एक हजार यात्री गझंडी, गुरपा, पहाडपुर, टनकूपा, परसाबाद, हीरोडीह, हजारीबाग रोड, पारसनाथ धनबाद आदि क्षेत्रों के लिए सफर करते थे। पिछले चार दिनों से स्थिति यह हो गई है कि लगभग आधे यात्री ही इन ट्रेनों से सफर कर रहे हैं। ट्रेनों में टिकटों की बिक्री कम होने की वजह से रेलवे की कमाई पर भी असर पड़ने लगा है। इन ट्रेनों में अधिकतर लोग कोडरमा स्टेशन झुमरी से चढ़ रहे हैं। तिलैया में दैनिक मजदूरी, रिक्शा चलाने के साथ-साथ सब्जी बेचने और सामग्री खरीदने के लिए झुमरीतिलैया पहुंचते हैं। रविवार को शहर में साप्ताहिक हाट में लोग नजर आते थे, लेकिन शहर के फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं, ठेला चालकों, फल विक्रेताओं आदि को हटा दिया गया है वहीं अन्य कारणों से कई दुकानदारों की दुकान भी बंद हैं। वहीं रेलवे ने महानगरों के लिए सफर करने वाले यात्री कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केन्द्र में लगभग 60 - 75 की संख्या में प्रतिदिन टिकट रद करा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक मुंबई और दिल्ली जाने वाले लोगों ने टिकटें रद कराई हैं।

::::दो पैंसेजर ट्रेनें अब तक शुरू नहीं::::

कोडरमा स्टेशन से खुलने वाली कोडरमा मधुपुर एवं कोडरमा हजारीबाग टाउन होते हुए बड़काकाना चलने वाली पैंसेजर ट्रेन पटरी पर नहीं लौटी है। अन्य शहरों में काफी लंबे समय से पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं, वहीं इन दोनों ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। :::: दिल्ली-मुंबई से लौट रहे लोग:::

दिल्ली- मुंबई से आने वाली ट्रेनों से रोज सैकड़ों यात्री कोडरमा स्टेशन पर उतर रहे हैं। इन ट्रेनों में यहां से दिल्ली-मुंबई जाने के लिए सीटें खाली हैं, जबकि उधर से आने के लिए वेटिग चल रहा है। पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियां की संख्या

तिथि यात्री राशि

14 अप्रैल-608-28000

15 अप्रैल-508-12200

16 अप्रैल - 480-12470

17 अप्रैल्-778-15000

chat bot
आपका साथी