दो विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लिनिक का शुभारंभ

चंदवारा : आरएमएमएम उच्च विद्यालय चंदवारा व चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय डोमचांच परिसर में विधिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 05:07 PM (IST)
दो विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लिनिक का शुभारंभ
दो विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लिनिक का शुभारंभ

चंदवारा : आरएमएमएम उच्च विद्यालय चंदवारा व चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय डोमचांच परिसर में विधिक साक्षरता क्लिनिक का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने शनिवार को किया। इस अवसर पर विधिक साक्षरता क्लिनिक को प्राधिकार की ओर से कंप्यूटर सेट, कलर ¨प्रटर, कंप्यूटर टेबल, स्टील कुर्सी, बड़ा टेबल, चार प्लास्टिक कुर्सी एवं एक लोहे का रैक मुहैया कराया गया। मौके पर प्राधिकार के सचिव ने कहा कि विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से बच्चों को कानून की बुनियादी चीजों की जानकारी दी जाएगी। वहीं विधिक साक्षरता क्लब को कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराने से बच्चों के बीच आवश्यक अद्यतन जानकारी एवं आंकड़ों के संकलन के प्रति लगाव बढ़ेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से अपील की कि इस विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों एवं कानूनी जानकारी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्राधिकार की ओर से भी समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर आरएमएमएम उच्च विद्यालय चंदवारा के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार तिवारी, शिक्षक जयप्रकाश पासवान, सुरेश कुमार रजक, रंजीत कुमार ,राजेन्द्र रजक, अरूण कुमार, अरविन्द कुमार, अजय कुमार, विजेता कुमारी, विजयनन्दन यादव, चन्द्रावती स्मारक उच्च विद्यालय डोमचांच के प्रधानाध्यापक कपिलदेव प्रजापति, शिक्षक बिन्दु प्रसाद, राजेश कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, मो. खालिद , अजय कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार ¨सह, संतोष कुमार ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी