एनसीसी का एक भारत श्रेष्ठ भारत साप्ताहिक शिविर शुरू

झुमरीतिलैया स्थित रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज परिसर में एनसीसी 45 बटालियन की ओर से Þएक भारत श्रेष्ठ भारतÞ सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को महानिदेशक बिहार-झारखण्ड एनसीसी निदेशालय सह मेजर जनरल एम इन्द्र बालन के निर्देशन में सप्ताह शिविर का शुभारंभ किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:11 AM (IST)
एनसीसी का एक भारत श्रेष्ठ भारत साप्ताहिक शिविर शुरू
एनसीसी का एक भारत श्रेष्ठ भारत साप्ताहिक शिविर शुरू

संवाद सहयोगी, कोडरमा: झुमरीतिलैया स्थित रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज परिसर में एनसीसी 45 बटालियन की ओर से भारत श्रेष्ठ भारत सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को महानिदेशक, बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय सह मेजर जनरल एम इन्द्र बालन के निर्देशन में सप्ताह शिविर का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर ऑनलाईन एक भारत श्रेष्ठ भारत सप्ताह शिविर के उदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए ले. कर्नल संदीप सिंह ने कहा कि शिविर सुनियोजित ढंग से भारत के विभिन्न प्रांतों की विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक स्थानीय कैडेटों के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। जहां तमिलनाडु, पॉण्डिचेरी, अण्डमान-निकोबार आदि निदेशालयों के एनसीसी कैडेट्स अपनी प्रतिभा, योग और संस्कृति की झलक की प्रस्तुति देंगे वहीं वहां की संस्कृति, सभ्यता और रीति-रिवाज आदि की चर्चाएं आपस में ऑनलाईन की जाएगी। विविधता में एकता का परिचायक यह शिविर भारत की विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोएगा। शिविर के पहले दिन के सत्र को लेफ्टिनेंट आरएन मंडल, लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, सीटीओ आभिजित आनंद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इस शिविर के सफल आयोजन में एएनओ अरुण कुमार पाल, एएनओ कृष्णकांत तिवारी, एएनओ कुमारी रीना सिंह, सीटीओ मुकेश राणा, सीटीओ चंदन सिंह राजपुत, प्रशांत तिवारी, भाग्यश्री परमार, राखी मोदी, सुदीप अधिकारी और रिया भारती आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी