कोडरमा-नवादा बॉर्डर होगा सील, चलेगी सघन जांच

लोक सभा चुनाव को लेकर कोडरमा व बिहार सीमा से सटे नवादा जिला के पदाधिकारियों ने बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रणनीति तय किया। दोनों बोर्डर इलाके सील कर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। वहीं उग्रवादियों से निपटने को लेकर भी संयुक्त का्ररवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:14 PM (IST)
कोडरमा-नवादा बॉर्डर होगा सील, चलेगी सघन जांच
कोडरमा-नवादा बॉर्डर होगा सील, चलेगी सघन जांच

कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर कोडरमा व बिहार सीमा से सटे नवादा जिला के पदाधिकारियों ने बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रणनीति तय की। बैठक में दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर सघन जांच अभियान चलाने पर सहमति बनी। वहीं उग्रवादियों से निपटने के लिए भी संयुक्त अभियान पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों जिलों के डीएम-एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। कोडरमा समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में सीमावर्ती बूथों के सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान पर खास फोकस रहा। दोनों जिलों ने एक दूसरे से समन्वय बनाकर चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया। इसके लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान के साथ-साथ कार्रवाईयों में समन्वय बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में बिहार के नवादा जिले के डीएम कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद, कोडरमा के डीसी भुवनेश प्रताप ¨सह, एसपी एम तमिल वाणन सहित वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। कोडरमा डीसी भुवनेश प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा जिले के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में कई ऐसे बूथ हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं। साथ ही इन बूथों तक पुलिस व मतदान कर्मियों के पहुंचने के लिए एक दूसरे जिलों के सीमा से होकर जाना पड़ता है। खास तौर पर नवादा जिला के कुछ बूथों के लिए कोडरमा जिला से होकर जाना पड़ता है। ऐसे में दोनों जिलों के बीच कई तरह के ¨बदुओं पर समन्वय स्थापित किया गया। वहीं नक्सल प्रभावित जंगली बूथों में सुरक्षा को ध्यान में रखकर अभियान के दौरान सूचना साझा करने तथा एक दूसरे के सहयोग का भी निर्णय लिया गया। डीसी भुवनेश प्रताप ¨सह ने कहा कि यह लोकतंत्र के इस महापर्व को समन्वय बनाकर ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा सकता है। चुनाव के दौरान कई क्षेत्रों में मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। ::::::::शराब बन रही बिहार के लिए चुनौती::::::::::

कोडरमा : कोडरमा में शराब की छूट व बिहार में शराबबंदी चुनाव में बड़ी चुनौती नवादा जिला के लिए होगी। इस ¨बदु पर अंतरराज्जीय समन्वय समिति की बैठक में कोडरमा व नवादा के डीसी-एसपी ने गहन मंथन किया। खास तौर पर नवादा की ओर जानेवाली वैध या अवैध शराब बॉर्डर इलाके में रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई के साथ-साथ सूचनाएं भी साझा की जाएगी। वहीं एक दूसरे के सीमा पर अभियान के दौरान दोनों जिलों के पुलिस बल शराब को पकड़कर कार्रवाई के लिए एक दूसरे को सुपूर्द करेंगे। बैठक में शराब तस्करी पर रोक के लिए संयुक्त रूप से चेकपोस्ट चलाने पर भी विचार किया गया। ज्वाइंट चेक पोस्ट बनाकर चलाया जाएगा अभियान : एसपी

कोडरमा : कोडरमा के पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब तस्करों से निपटने के लिए ज्वाइंट चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। वहीं अवैध शराब पर लगाम के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी। शराब के अवैध भठ्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है। उग्रवाद से निबटने के लिए अभियान चलाए जा रहे है। चुनाव के दौरान बनने वाली चेकपोस्ट में 24 घंटे अधिकारी सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों के मतदान केंद्र में सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। मतदान दिवस के दिन हर बूथ पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। समस्या का समाधान प्राथमिकता : कौशल कुमार

कोडरमा : बिहार के नवादा जिले के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि नवादा के कुछ बूथ कोडरमा जिले से सटे हुए हैं, जिससे दोनों जिलों के बीच परस्पर सहयोग से ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि डोमचांच व चंदवारा के बेंदी इलाके से सटे पांच से छह बूथों की सुरक्षा को लेकर एक दूसरे से समन्वय बनाया जा रहा है। शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराना उद्देश्य : एसपी नवादा

कोडरमा:: नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने कहा कि कोडरमा और नवादा जिले से सटे सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता होगी। पो¨लग पार्टी को बूथों तक पहुंचाने के लिए हर जरूरी उपाय किये जा रहे हैं। शराब तस्करी पर खास नजर होगी, ताकि चुनाव प्रभावित न हो।

chat bot
आपका साथी