मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इस निमित मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह एवं पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 07:07 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश
मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश

चतरा : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इस निमित मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह एवं पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और वस्तू स्थिति की जानकारी ली। बैठक में मतदान केंद्रों को लेकर विशेष रूप चर्चा की गई। मतदान केंद्रों की श्रेणियों का निर्धारण, साफ सफाई, पेयजल, बिजली, शोचालय, मोबाइल नेटवर्क आदि ¨बदुओं पर भी चर्चा हुई। डीसी ने निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं बहाल करें। ताकि पो¨लग पार्टी को किसी प्रकार की समस्यओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए ²ढ संकल्पित है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाली सड़कों की स्थिति में सुधार कराएं। मतदान केंद्र के दीवार पर मतदाताओं की संख्या, केंद्र का नंबर आदि लिखवाएं। बताते चलें कि चतरा लोकसभा के अंतर्गत जिले के दो विधान सभा आते हैं। जिसमें चतरा एवं सिमरिया विधानसभा शामिल हैं। जबकि तीन विधानसभा लातेहार एवं मनिका लातेहार जिला में है। वहीं पांकी विधानसभा डालटनगंज जिला में है। चतरा जिला के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 419 और चतरा विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 475 है। बैठक में वल्नेरेबिलिटी मै¨पग ऑफ पो¨लग स्टेशन,  कंम्यूनिकेशन प्लान,  मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन,  सामान्य/संवेदनशील/ तिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, पेट्रौ¨लग पार्टी, पो¨लग पार्टी एंव कलस्टर का बूथ टै¨कग, जोनल के साथ बूथ ट्रै¨कग,  सेकटर के साथ बूथ टै¨कग,  क्लस्टर से संबंधित,  सामान्य सूचनाएं,  गश्ती दल के लिए रूट  चार्ट,  मतदान दल के लिए रूट चार्ट, पक्की सड़क पर अवस्थित मतदान केंद्रों की सूची, कच्ची सड़क पर मतदान केंद्रों की सूची,  मतदान केंद्रवार मोबाइल नेटवर्क,  मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने वाले मतदान केंद्रों की सूची, क्रिटिकल बूथ की सूची, मतदान केंद्रवार संपर्क व्यक्ति की सूची,  वाहन का आकलन,  प्रखंड की दूरी एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ, उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक, डीएसपी मुख्यालय वरूण देवगम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी