पेंशनर समाज की बैठक में कई निर्णय

झारखंड राज्य पेंशनर समाज कोडरमा जिला इकाई की बैठक शनिवार को कोडरमा स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक में जिले के माध्यमिक शिक्षकों प्रवरण वेतनमान का मामला विभागीय आदेश के बावजूद वर्षों से लंबित है, इसको लेकर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की गई कि अविलंब कोडरमा जिले के माध्यमिक कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का प्रवरण वेतमान देकर लाभान्वित किया जाए। बैठक में 1 जनवरी 19

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:47 PM (IST)
पेंशनर समाज की बैठक में कई निर्णय
पेंशनर समाज की बैठक में कई निर्णय

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड राज्य पेंशनर समाज कोडरमा जिला इकाई की बैठक शनिवार को कोडरमा स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक में जिले के माध्यमिक शिक्षकों प्रवरण वेतनमान का मामला विभागीय आदेश के बावजूद वर्षों से लंबित है, इसको लेकर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की गई कि अविलंब कोडरमा जिले के माध्यमिक कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का प्रवरण वेतमान देकर लाभान्वित किया जाए। बैठक में 1 जनवरी 1981 से 31 दिसंबर 2005 तक सेवानिवृत्त कर्मी जो की केंद्र व बिहार सरकार ने ग्रेड पे जोड़कर पेंशन निर्धारित करने का कार्य कर दिया है, लेकिन झारखंड इसे लागू नहीं की है जिसे अविलंब लागू किया जाए जिससे पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिल सके। वहीं राज्यकर्मियों की तरह ही पेंशनभोगियों को भी अप्रैल 2018 एवं मई 2018 का पुनरीक्षित भत्ता का भुगतान किया जाए। इसके मुख्य रूप से पेंशनभोगी राजी देवी का पुनरीक्षित भुगतान अब तक नहीं किया गया। वहीं पशुधन सहायक राजेंद्र ¨सह सेवानिवृत्त हो गए हैं और उनकी सेवा पुस्तिका निदेशालय रांची में वर्षाें से संपुष्टि के लिए पड़ी है, इसपर निदेशक विभाग के द्वारा अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में दिवंगत पेंशनभोगी सूर्यदेव ¨सह की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं समाज की अगली बैठक 5 दिसंबर को आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता नारायण मोदी ने की, जबकि संचालन सचिव नारायण ¨सह ने किया। बैठक में सुभाष शर्मा, साधुराम चौधरी, रामाकांत ¨सह, जयनारायण ¨सह, रामकृष्ण ¨सह, अर्जुन ¨सह, मो. युसूफ, बलदेव मोदी, प्रकाश पांडेय, शमसूल हक, नरेश झा, हृदयनारायण चौधरी, मदनमोहन ओझा, राजेंद्र ¨सह, अमन ¨सह, सूर्यनाथ ¨सह, उर्मिला देवी, सीता देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी