नालियों की व्यवस्था नहीं, ग्रामीण परेशान

मरकच्चो में जल निकासी का बहुत ही बुरा हाल है। जल निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। सड़को गली मोहल्लों में नालियों की व्यवस्था नही रहने के कारण घरों का गन्दा पानी सीधे सड़कों व गलियों पर बहाया जा रहा है जो स्वछता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 07:06 PM (IST)
नालियों की व्यवस्था नहीं, ग्रामीण परेशान
नालियों की व्यवस्था नहीं, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): मरकच्चो में जल निकासी का बहुत ही बुरा हाल है। जल निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। सड़कों गली मोहल्लों में नालियों की व्यवस्था नही रहने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़कों व गलियों पर बहाया जा रहा है, जो स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है। पहले तो इक्के-दुक्के लोग सड़कों व गलियों में अपने-अपने घरों का गंदा पानी निकालते थे, लेकिन अब  देखा देखी  90 प्रतिशत लोग अपने अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहा रहे हैं। कोई भी रोकने टोकने वाला नही है। मरकचो की सड़कें व गलियों में घरों का गंदा पानी का बहाव होता है जिससे हर दिन बरसात होने का अहसास होता है। इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन व प्रखण्ड प्रशासन को मिलकर कदम उठाने की जरूरत है, अन्यथा लोगों के आवागमन में काफी परेशानी होगी। मरकच्चो की एक भी गली ऐसा नहीं है जो कि कीचड़ों से भरा नहीं है।पहले तो देवगढ़ मुहल्ला स्थित तुरिया टोला के पास सड़कों पर पानी बहाया जाता था, लेकिन अभी वही हालत मरकच्चो बंधन चौक से बाजार जाने वाली रास्ते का हो गया है। साथ ही साथ बड़ा अखाड़ा, कोटवार मुहल्ला पासवान टोला आदि सड़कों का भी यही हाल हो गया है।

chat bot
आपका साथी