हर महीने विद्यालय में होगी वाद-विवाद प्रतियोगिता

उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन की पहल पर आदर्श विद्यालय के रूप में चयि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 08:01 PM (IST)
हर महीने विद्यालय में होगी वाद-विवाद प्रतियोगिता
हर महीने विद्यालय में होगी वाद-विवाद प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी,कोडरमा : उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन की पहल पर आदर्श विद्यालय के रूप में चयनित कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में डिबेट क्लब का गठन किया गया है। डिबेट क्लब में वाद-विवाद के माध्यम से छात्र एक-दूसरे से संवाद स्थापित करेंगे। साथ ही अपनी बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता को बढ़ाएंगे। डिबेट क्लब के गठन के पूर्व बच्चों के बीच वाद-विवाद की महत्ता विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा में सही ढंग व अच्छे से अपनी बातों को रखने वाले बच्चों को डिबेट क्लब के सदस्य के रूप में चुना गया। इसमें फरहीन परवीन अध्यक्ष, जोहरा बानो उपाध्यक्ष, सनोवर नाज सचिव, पूनम कुमारी सह सचिव, मारिया प्रवीण, रेहाना प्रवीण को सदस्य बनाया गया। डिबेट क्लब के गठन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिन्हा, शिक्षक, पीएमयू सदस्य विशाल कुमार व आरती सिन्हा, धनपाल समेत छात्राएं उपस्थित थे। मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि डिबेट क्लब बनने से छात्र एक-दूसरे के बीच संवाद कायम कर सकेंगे। इससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। गौरतलब है कि उपायुक्त आदित्य रंजन के पहल पर जिले के 19 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर माहौल दिया जाना है। इस बाबत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में खेलकूद और अन्य गतिविधियों को लेकर व्यवस्थाएं की गई है। वहीं किसी भी मुद्दे पर विद्यालय की छात्राएं बेबाकी से अपनी राय रख सके, इसे लेकर डिबेट क्लब बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी