आज से दो केंद्रों पर होगी मध्यमा व मदरसा की परीक्षा

जिले में 28 अक्टूबर से मदरसा (वास्तनिया-फोकानिया) और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:36 PM (IST)
आज से दो केंद्रों पर होगी मध्यमा व मदरसा की परीक्षा
आज से दो केंद्रों पर होगी मध्यमा व मदरसा की परीक्षा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): जिले में 28 अक्टूबर से मदरसा (वास्तनिया-फोकानिया) और मध्यमा की परीक्षा शुरू होगी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मदरसा की परीक्षा प्लस 2 उच्च विद्यालय में लगभग 400 तथा झुमरीतिलैया के सीडी बालिका उच्च विद्यालय में मध्यमा की परीक्षा में 460 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 7 नवंबर तक चलेगी। प्रतिदिन दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। उपायुक्त रमेश घोलप ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। शिक्षा विभाग में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके प्रभारी अपर समाहर्ता अनिल तिर्की तथा उड़दस्ता टीम का संपूर्ण प्रभार एसडीओ मनीष कूमार को सौंपा गया है। डीइओ सह आरडीडी ने बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी और शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए परीक्षार्थिर्यों को बिठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी