विद्यालय भवन के निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने बंद कराया काम

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में भारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 08:01 PM (IST)
विद्यालय भवन के निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने बंद कराया काम
विद्यालय भवन के निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने बंद कराया काम

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में उबाल है। ग्रामीणों रविवार को वहां पर हो रहे विद्यालय भवन के निर्माण कार्य को रोक दिया और कहा कि जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती, तब तक काम बंद रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय भवन के निर्माण के पूर्व संवेदक द्वारा कार्यस्थल पर न तो किसी प्रकार के योजना का नाम लिखा हुआ है? और न ही प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगा हुआ है, जिससे आम लोगों को यह पता चल पाए कि विद्यालय भवन का निर्माण का प्राक्कलन राशि क्या है? वहीं दूसरी ओर विद्यालय भवन में प्लींथ लेवल तक काम हो चुका है, लेकिन यहां प्लींथ लेवल को भरने के लिए बालू का प्रयोग ना करके घटिया मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में जमीन की मजबूती नहीं हो पाएगी। वहीं दूसरी ओर घटिया छड़ तथा ईट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि भवन निर्माण के बाद इस भवन में लगभग पांच सौ छात्राएं अध्ययन करेंगी, ऐसे में अगर भवन मजबूत नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने उपायुक्त रमेश घोलप से भवन निर्माण की जांच की मांग की है। साथ ही संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर ग्रामीण राजकुमार यादव, रामदेव राम, कैलाश राम, अनवर मियां, संजय रजक, विनोद आनंद, जलील अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी