बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को बांधा दोस्ती का बैंड

राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान एवं लाइल्डलाइन सब सेंटर सतगांवा के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती करों अभियान के तहत आज सतगांवा थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन को बच्चों ने दोस्ती का बैंड बांधा। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सतगांवा थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने कहा कि बच्चों को वे हर संभव सहयोग करेंगें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:42 PM (IST)
बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को बांधा दोस्ती का बैंड
बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को बांधा दोस्ती का बैंड

कोडरमा: राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान एवं चाइल्डलाइन सब सेंटर सतगांवा के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती करों अभियान के तहत आज सतगांवा थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन को बच्चों ने दोस्ती का बैंड बांधा। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सतगांवा थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने कहा कि बच्चों को वे हर संभव सहयोग करेंगे। जिन्हें भी जरूरत हो वे बेझिझक उन्हें फोन कर सकतें हैं। इसके अलावे 1098 पर फोन करें। पुलिस प्रशासन सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। वहीं बालमित्र पदाधिकारी उमेश ¨सह ने कहा कि चाइल्ड लाइन के द्वारा पिछले कई वर्षों से बच्चों के संरक्षण के लिए जो कार्य किए जा रहें हैं, वह सराहणीय है। पिछले वर्ष भी कई बाल विवाह को रोकने का प्रयास किया किया। जिसमें कई सफलताएं भी मिली। जिसमें पुलिस की भूमिका भी अहम रही है। मौके पर संस्था के सचिव मनोज दांगी, राजेश पासवान, सत्येद्र प्रसाद यादव, रामवृक्ष वर्मा, सोनू पांडेय, ¨पकी कुमारी, गायत्री कुमारी, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार सहित दर्जनों बच्चे भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी