प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में शुरू होंगे व्यावसायिक कोर्स

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर के छात्र-छात्राओं को व्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:51 PM (IST)
प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में शुरू होंगे व्यावसायिक कोर्स
प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में शुरू होंगे व्यावसायिक कोर्स

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा) : राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने इस विद्यालय को स्किल हब बनाने के लिए चयन किया है।

विद्यालय को स्किल हब बनाने के बाद यहां छात्र-छात्राएं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत आइटी व‌र्ल्ड टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी तथा इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय के प्राचार्य वरुण कुमार सिंह पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर, वाट्सएप ग्रुप बनाकर, समाचार पत्र तथा फोन के माध्यम से इस कोर्स की जानकारी बच्चों को दे रहे हैं। यह पाठ्यक्रम 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के वैसे छात्र छात्राओं के लिए है, जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हैं या फिर बेरोजगार हैं। उनके लिए यह बेहतर अवसर है। विद्यालय अवधि के बाद दो घंटे के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके लिए प्रथम बैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम बैच में 15 से 40 प्रशिक्षुओं का नामांकन किया जाएगा, जिन्हें विशेषज्ञ द्वारा 300 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी