सुरक्षित पर्यावरण के लिए सभी को काम करना चाहिए : पूजा

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने विश्व पया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:41 PM (IST)
सुरक्षित पर्यावरण के लिए सभी को काम करना चाहिए : पूजा
सुरक्षित पर्यावरण के लिए सभी को काम करना चाहिए : पूजा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 31 मई से चार जून तक अलग-अलग स्थलों पर आम, अमरुद, शरीफा नीम, उड़हुल, राजा-रानी, सदाबहार आदि के 105 पौधे लगाए। शुक्रवार को सामंतो काली मंदिर, गांधी स्कूल रोड स्थित आकाश योगा परिसर सहित कई निवास स्थलों के बगान में पौधारोपण किया गया। काली मंदिर और आकाश योगा केंद्र में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी शाखा की पूजा अग्रवाल थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित सुरभि प्रेरणा शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है। आधी आबादी पूरे प्रदेश में जल संरक्षण, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए। पर्यावरण को अकेला व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता। इसके लिए हम सबको आगे आने की जरुरत है। वहीं प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष प्रीति केड़िया, सचिव दीपिका शर्मा, कार्यक्रम की पीडी दीपा गुप्ता, रजनी अग्रवाल ने कहा कि हाल के दिनों में आक्सीजन की कमी देखी गई। इसके लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी बनती है कि साल भर में पांच-पांच पौधे लगाएं और इसकी देखभाल करें, ताकि इसकी कमी को दूर किया जा सके। शहर से गांव तक हरा भरा करने के साथ-साथ बगीचों को बढ़ाने की जरुरत है। पर्यावरण से ही हम हैं और हर किसी को इसके लिए काम करना चाहिए। आखिर मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर करता है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष निशा केड़िया, कोषाध्यक्ष श्रेया केड़िया, पूर्व अध्यक्ष काजल गुप्ता, शालू चौधरी, बबीता केड़िया, मिनाक्षी अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया, रश्मि केड़िया, ज्योति शेखावत, समीक्षा अग्रवाल, खुशबू केड़िया, ममता बंसल, प्रीति पचिसिया, नीतू बंसल, योग संघ के आकाश सेठ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी